विरोध करने पर की मारपीट आरोपी दरोगा की हुई गिरफ्तारी अब हुआ निलंबित
रतनपुर में दरोगा ने सरेआम लड़की को पीट दिया. जिसका वीडियो अब सुर्खियों में है
कानपूर न्यूज़ पनकी के रतनपुर स्थित गोविंद चौराहे के पास शुक्रवार रात नशे में धुत दरोगा ने युवती और उसकी मां पर पहले तो अश्लील टिप्पणी की जब विरोध हुआ तो वर्दी का बलवान दरोगा मां-बेटी पर पिल पड़ा. उसने दोनों को पीटा. हालांकि, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरोगा श्यामवीर सिंह को हिरासत में ले लिया रतनपुर में रहने वाली एक मां-बेटी शुक्रवार 10 सितंबर की रात करीब नौ बजे सब्जी लेने के लिए घर से निकली थीं. उनका आरोप है कि गोविंद चौराहे के पास ट्रैफिक पुलिस की वर्दी में दरोगा श्यामवीर सिंह अपने साथियों संग बैठा था. वह उनको देखकर कमेंट करने लगा. दरोगा नशे में धुत था. जब दोनों मां-बेटी ने इस बात का विरोध किया तो दरोगा उनको गालियां बकते हुए मारने-पीटने लगा राहगीरों ने यह देखकर बीचबचाव किया. किसी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जिसमें दरोगा उन दोनों से मारपीट करते दिखाई दे रहा है. मेडिकल जांच में दरोगा के शराब पीने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने आरोपी दरोगा पर मुकदमा दर्ज किया है कानपुर देहात के एसपी ने दरोगा को निलंबित भी कर दिया है एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने मामले में बताया कि दरोगा पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है वर्तमान में वह कानपुर देहात ट्रैफिक पुलिस में तैनात है इस संबंध में कानपुर देहात पुलिस को रिपोर्ट भेज दी गई है आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है