
न्यूज़ धमाका :-सिंधी समाज के इष्टदेव भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस के शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष सिंधी समाज अपने इष्ट देव की शोभायात्रा नगर में अत्यंत धूमधाम के साथ निकाली जाती है। किंतु पिछले दो वर्षों से कोरोना काल के कारण कार्यक्रम से समाज वंचित रहा। किंतु इस वर्ष समाज में उक्त कार्यक्रम के प्रति उत्साहित है। इसी कड़ी में झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा झूलेलाल जन्मोत्सव सप्ताह मनाया जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष जगदीश हरद्वानी ने बताया कि 26 मार्च को विधि विधान के साथ झूलेलाल की मूर्ति स्थापना की गई। सुबह नौ बजे आरती अरदास के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। पूरे सप्ताह प्रतिदिन पूजा अर्चना की जाएगी। इसका समापन चेट्री चंद्र के पावन अवसर के एक दिन पूर्व एक अप्रैल को किया जाएगा।
तेलीपारा गली नंबर 2 स्थित कार्यक्रम स्थल में समाज के अनेक श्रद्धालु इस पावन कार्य लगे हुए हैं। संस्था के अध्यक्ष ने इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नानकराम नागदेव, इंद्रजीत गंगवानी ,विजय दुसेजा, जगदीश जज्ञासी, सेवक राम वाधवानी, गोपाल दास आडवाणी, हेमराज मोटवानी, फेरू आडवाणी गोपी ठारवानी, महेश आडवाणी प्रीतम दास नागदेव आदि अनेक सदस्य सक्रिय हैं।