
रायपुर न्यूज धमाका – NSUI छत्तीसगढ़ में सदस्यता अभियान चलाने जा रही है। शनिवार को कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय की मौजूदगी में छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने सदस्यता अभियान का पोस्टर लॉन्च किया। इस अभियान के तहत प्रदेशभर में 1 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने बताया कि इस अभियान के तहत NSUI हर संगठनात्मक जिलों में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छात्रों को जोड़ेगी। संगठन के कार्यकर्ता सभी स्कूलों, सरकारी और प्राइवेट कॉलेज, यूनिवर्सिटी कैंपस में जाकर छात्रों को जोड़ेंगे। यहां छात्रों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने का काम करेंगे।
पांडेय ने कहा कि ये अभियान छात्रों को NSUI के साथ जोड़ने और कांग्रेस की नीतियों और विचारधारा को छात्रों और युवाओं के बीच ले जाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। प्रदेश के सभी संभागों में सदस्यता अभियान की मॉनिटरिंग के लिए प्रभारी बनाए गए हैं। जिसमें अमित शर्मा रायपुर, सोनू साहू दुर्ग, लकी मिश्रा बिलासपुर, आदित्य बिसेन बस्तर और हिमांशु जायसवाल सरगुजा को संभाग प्रभारी बनाया गया है।