छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका Bigg Boss OTT का सीजन काफी धमाकेदार चल रहा है. लेकिन अब टीवी पर Bigg Boss 15 बस शुरु होने वाला है. वहीं, अब घर में एंट्री लेने वाले संभावित कंटेस्टेंट के नाम सामने आने लगे हैं. इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है, जिसका सीधा कनेक्शन Bigg Boss 14 की विनर Rubina Dilaik से है.
Rubina Dilaik के हिट सीरियल हो सकती है- जानकारी मिल रही है कि Rubina Dilaik के हिट सीरियल शक्ति-अस्तित्व के अहसास की सीरियल के एक और कलाकार इस बार शो में नजर आएंगे जिनका नाम Simba Nagpal है.
इस बार घर में एंट्री करने जा रहे हैं – Bigg Boss के सीजन 15 में Simba Nagpal का नाम पक्का हो गया है और वो इस बार घर में एंट्री करने जा रहे हैं. शो शक्ति में फिलहाल Simba अहम भूमिका में हैं और इससे पहले वो स्पिल्ट्सविला जैसे रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं.
15वें सीजन के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है – Bigg Boss को लेकर फैंस की उत्सुकता हर साल बढ़ती जा रही है. लोगों ने इसके हर सीजन को खूब प्यार दिया है और अब इसके 15वें सीजन के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है. बिग बॉस 15 का प्रोमो जारी हो चुका है, जिसमें काफी ट्विस्ट भी है. इस बार घर में एंट्री लेने से पहले ही कंटेस्टेंट को बहुत से कठिन चुनौतियों को पार करना होगा.
रेखा भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगी – एक घने जंगल को पार करते हुए कंटेस्टेंट घर में घुसेंगे. यानि शो भी जंगल थीम पर ही आधारित होगा. वहीं सामने आए एक प्रोमो में अभिनेत्री रेखा की आवाज भी आ रही है, जिससे साफ है कि इस बार शो में रेखा भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगी.
ये सब शो में नजर आ सकते है- बात करें संभावित कंटेस्टेंट की तो अर्जुन बिजलानी, मोहसिन खान, अमित टंडन, नेहा मर्दा, सनाया ईरानी, सुरभि चंदना जैसे टीवी स्टार शो में नजर आ सकते हैं.
अगले हफ्ते बिग बॉस ओटीटी होगा खत्म
बता दें कि Bigg Boss OTT – अगले हफ्ते खत्म होने जा रहा है, जिसके बाद ही बिग बॉस 15 को टीवी पर शुरु किया जाएगा. बिग बॉस ओटीटी में फिनाले में सुरक्षित रहे कंटेस्टेंट को भी बिग बॉस 15 में जाने का मौका मिलेगा. Bigg Boss 14 के विनर का खिताब Rubina Dilaik ने अपने नाम किया है.