
लखनपुर,न्यूज़ धमाका :- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही दूसरे दिन भी सामने आई। एक दिन पहले ही सात साल की बेटी का शव पिता कांधे पर ले गया था, इधर दूसरे दिन भी स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से शव ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध हो सका।
लखनपुर विकासखंड के ग्राम तुनगरी निवासी गर्भवती अनु यादव को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 25 मार्च शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। भर्ती होने के उपरांत लगातार उसे उल्टियां हो रही थी। आरोप है कि रात्रिकालीन डयूटी में तैनात चिकित्सक के द्वारा गर्भवती महिला की सुध नहीं ली गई। स्टाफ नर्सों के भरोसे महिला को छोड़ दिया गया। शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई।
मौत होने के तीन घंटे बीत जाने के बाद भी शव वाहन की व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन के द्वारा नहीं कराई गई जिसे लेकर प्रसूता के स्वजन में आक्रोश था। शुक्रवार को हुई घटना की जांच में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा पीएस सिसोदिया जांच में व्यस्त रहे तो वही उनके बगल कमरे में शव, वाहन के इंतजार में तीन घंटे तक पड़ा रहा। मीडियाकर्मियों व स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद तहसीलदार सुभाष शुक्ला के द्वारा वाहन उपलब्ध कराया गया तब जाकर शव को भिजवाया गया।