मुंबई न्यूज़ धमाका /// नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एक्ट्रेस अनन्या पांडे तक पहुंच चुकी है। गुरुवार को उनसे सवा दो घंटे की पूछताछ के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उन्हें आज फिर सुबह 11 बजे तलब किया गया है। अनन्या गुरुवार को तय समय से दो घंटे की देरी से शाम 4 बजे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफिस पहुंचीं थी और करीब 6 बज कर 15 मिनट पर अपने पिता चंकी पांडे और वकील के साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफिस से बाहर निकली थीं
आर्यन खान के करीब में रहने वाले एक बड़े प्रोड्यूसर की बेटी, एक एक्टर के भतीजे, एक बड़े एक्टर की बेटी और एक बड़ी एक्ट्रेस की बहन भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के रडार पर हैं। आर्यन के साथ इनके चैट भी मिले हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आर्यन ने इनसे ड्रग्स को लेकर कोई बात की थी या नहीं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हाथ आर्यन के जो चैट्स लगे हैं, वे काफी पुराने हैं। यह भी जानकारी सामने आई है कि इनमें से एक ने देश भी छोड़ दिया है। सूत्रों के मुताबिक, ये सभी आर्यन के साथ एक वॉट्सऐप ग्रुप का हिस्सा हैं। आने वाले समय में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इन्हें भी पूछताछ के लिए समन कर सकती है।