गोवा न्यूज़ धमाका /// पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने गोवा दौरे के दौरान अपनी पार्टी के नाम को एक नया नाम दिया है। गोवा में एक समारोह में ममता बनर्जी ने बताया कि टीएमसी यानी मंदिर, मस्जिद, चर्च यानी मंदिर, मस्जिद और चर्च। ममता ने कहा कि टीएमसी अब बीजेपी का विकल्प है। ममता ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव के वक्त वे हिंदू-मुसलमान करते हैं और गंगा में डुबकी लगाते हैं। चुनाव के बाद शवों को गंगा में फेंक दिया जाता है और वे गंगा को भूल जाते हैं। फिर उसे गंगा की याद नहीं आती। वही
ममता ने भाजपा निशाना साधते हुए कहा कि ‘हम गोवा में बीजेपी को खत्म करना चाहते हैं। गोवा में बीजेपी को हराने के लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है। मैं यहां आपसे मुकाबला करने नहीं आई हूं। मैं नहीं चाहती कि कोई बाहरी व्यक्ति गोवा को नियंत्रित करे। मैं भी एक ब्राह्मण परिवार से हूँ। मैं ब्राह्मण हूँ। मुझे बीजेपी से कोई कैरेक्टर सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है।
टीएमसी ने दावा किया है कि मंगलवार को कांग्रेस के कई नेताओं ने ममता के साथ आने का फैसला किया है और पार्टी में शामिल हो गए हैं। इन नेताओं में कांग्रेस की राष्ट्रीय समिति की पूर्व सदस्य मार्ता सल्दान्हा भी शामिल हैं। ममता बनर्जी सोमवार से गोवा दौरे पर हैं। ममता बनर्जी ने एक कार्यक्रम के दौरान सोमवार को कहा था कि अगर किसी को बीजेपी को हराना है तो वह टीएमसी के साथ आएं।
उन्होंने कहा कि टीएमसी बीजेपी को हराने का काम कर रही है और अगर कोई पार्टी ऐसा चाहती है तो उसे साथ आना होगा। ममता बनर्जी ने सोमवार को गोवा में एक रैली को भी संबोधित किया था और इस दौरान राकांपा के इकलौते विधायक चर्चिल अलेमाओ भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। पूर्व सीएम लुइज़िन्हो फलेरिया सहित कई नेता कांग्रेस में बड़े पैमाने पर ब्रेक के बाद टीएमसी में शामिल हुए थे।
ALSO READ : रायपुर में लेडी फूड इंस्पेक्टर्स ने की कार्रवाई, 541 गैस सिलेंडर के साथ महिला को दबोचा