
यूपी कांग्रेस ने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने के बाद सीतापुर पुलिस लाइन ले जाया जा रहा है. आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने प्रियंका गांधी के साथ धक्कामुक्की की कोशिश की
लखीमपुर खीरी रविवार को हुई हिंसा में 8 लोगों के मारे जाने के बाद सियासी पारा गरमा गया है. लखीमपुर खीरी में तनाव को देखते हुए इंटरनेट बंद कर दिया गया है. पूरे इलाके में धारा 144 लागू की गई है. लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को देखते हुए यूपी पुलिस सीमावर्ती इलाकों में भी अलर्ट हो गई है. दिल्ली में डीएनडी टोल प्लाजा पर भी कारों का लंबा जाम लग गया है, क्योंकि नोएडा पुलिस ऐहतियात के तौर पर गाड़ियों को चेक कर रही है. नोएडा पुलिस का कहना है कि ऐहतियात के तौर पर वाहनों को चेक किया जा रहा है, लेकिन यह सुनिश्चित करने का प्रयास भी है कि जाम न लगे गाजियाबाद पुलिस ने एनएच-24 और एनएच 9 को बंद कर दिया है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. पुलिस ने सराय काले खां से गाजियाबाद जाने वाले लोगों को दूसरा रूट लेने को कहा है.इससे पहले हिंसा में मारे गए किसानों के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी को सोमवार सुबह हरगांव सीमा के पास यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया यूपी कांग्रेस ने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने के बाद सीतापुर पुलिस लाइन ले जाया जा रहा है. ट्वीट में यह भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने प्रियंका गांधी के साथ धक्कामुक्की की कोशिश की हिरासत में लेने के दौरान बेहद नाराज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, देखो अगर इस पुलिस गाड़ी में मुझे बिठाया गया तो मेरा अपहरण करोगे, मुझे कानून की पूरी समझ है. प्रियंका के साथ मौजूद कांग्रेस नेता ने कहा कि आप हमें गिरफ्तार करिए. प्रियंका गांधी ने कहा कि आप हमें गिरफ्तार करो, हम खुशी से जाएंगे. लेकिन ये जो जबरदस्ती कर रहे हो, धक्का-मुक्की कर रहे हो. इसमें मारपीट, अपहरण का प्रयास और उत्पीड़न का मामला बनेगा. मैं सब कुछ समझती हूं. छूकर देखो मुझे, जाके अपने अफसरों और मंत्रियों से वारंट लेकर आओ. ऑर्डर लाओ, महिलाओं को आगे मत करो. तुम्हारे प्रदेश में कानून नहीं होगा, लेकिन देश में कानून है. तुम्हारा कोई हक नहीं है पुलिसकर्मी प्रियंका गांधी के आसपास खड़े रहे. फिर महिला पुलिसकर्मियों को आगे कर घेरा बनाया गया. प्रियंका गांधी के अलावा सपा, बसपा और अन्य पार्टियों के नेता भी आज लखीमपुरी गांव पहुंचने वाले हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के कई नेता भी लखीमपुर खीरी पहुंचने वाले हैं. किसानों ने कई जगह प्रशासनिक मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन का भी ऐलान किया है. राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी समेत कई किसान नेता भी घटनास्थल की ओर रवाना हो सकते हैं