
अगर आपके खाते में इस स्कीम का पैसा नहीं आया है तो तुरंत केंद्रीय कृषि मंत्रालय से इसकी शिकायत कर सकते हैं
नई दिल्ली न्यूज़ धमाका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना के तहत 9वीं किस्त जारी कर दी है और अब तक लाखों किसानों के खाते में पैसे या गए हैं. लेकिन, अगर आपके खाते में इस स्कीम का पैसा नहीं आया है तो तुरंत केंद्रीय कृषि मंत्रालय से इसकी शिकायत कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया.कृषि मंत्रालय के अनुसार, अगर किसी किसान के बैंक अकाउंट में Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme का पैसा नहीं पहुंच रहा है तो इसका समाधान तुरंत किया जाएगा. अगर आपके अकाउंट में 2000 रुपये नहीं आए हैं तो आपको सबसे पहले अपने क्षेत्र के लेखपाल और कृषि अधिकारी से संपर्क करें. अगर ये लोग आपकी बातें नहीं सुनते हैं या इसके बाद भी खाते में रुपये नहीं आते हैं तो आप इससे जुड़ी हेल्पलाइन पर भी फोन कर सकते हैं. ये डेस्क सोमवार से शुक्रवार तक खुला होता है.
किसान के खाते में पैसा पहुंचा नहीं है या फिर कोई टेक्निकल दिक्कत है तो उसे हर हाल में ठीक किया जाएगा. सरकार हरसंभवतः इस कोशिश में है कि इस योजना का फायदा हर किसान को मिले.