
नई दिल्ली न्यूज़ धमाका /// केंद्रीय गृह मंत्रालय ने NIA को इस हत्याओं के पीछे की बड़ी साज़िश का पर्दाफाश करने का आदेश दिया है, और अब NIA इससे जुड़े चारों केसों को जम्मू एवं कश्मीर पुलिस से अपने हाथ में ले लेगी.जम्मू एवं कश्मीर में इस माह के दौरान अब तक 11 नागरिकों को चुन-चुनकर मारा जा चुका है, और इस मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी, यानी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) करने जा रही है. यह जानकारी सूत्रों ने मंगलवार सुबह दी है. बिहार से आए दो श्रमिकों को कुलगाम जिले के वानपोह इलाके में गोली मार दी थी. तीसरा मज़दूर ज़ख्मी हुआ था. इससे एक ही दिन पहले बिहार से ही आए एक गोलगप्पा विक्रेता और उत्तर प्रदेश से आए एक बढ़ई को घाटी में मार डाला गया था. पुलिस के मुताबिक, गोलगप्पा विक्रेता अरविंद कुमार साह को श्रीनगर में काफी नज़दीक से गोली मारी गई थी, जबकि बढ़ई सगीर अहमद को पुलवामा में मारा गया. हाल ही में जिन 11 नागरिकों की हत्या की गई है, उनमें से पांच अन्य राज्यों से जम्मू एवं कश्मीर में आए थे