
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- थाना प्रभारी अमित बेरिया थाना टिकरापारा सीएसपी राजेश चौधरी अपनी टीम के साथ सर्चिंग चेकिंग अभियान चला कर रहे है,थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि संतोषी नगर, सराफा मार्किट, टिकरापारा, पचपेड़ी नाका,छेत्र में चेकिंग अभियान चालू है कुछ शरारती तत्वों द्वारा उत्पात मचाया जा रहा हूं,
जिसे लेकर थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि एक हप्ते में लगातार चेकिंग चला कर 7 आरोपियों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया थाना प्रभारी अमित बेतिया ने बताया कि सर्च व चेकिंग अभियान लगा तार जारी रहेगा चेकिंग अभियान में सीएसपी राजेश चौधरी, थाना प्रभारी अमित बेरिया, विनोद कश्यप, एसआई संतोष यादव, एसआई विजय नेताम, एवं पेदल गस्त और पेटोलिग साथ मे रही ।