मुंबई न्यूज़ धमाका // मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर वो लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं. भारती सिंह ने पति हार्श लिम्बचिया के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस को सुनाई थी. वहीं, अब भारती सिंह और हार्श का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हार्श लिम्बचिया ने एक बयान दिया है.
अगले साल दूसरी बार पिता बनना चाहते हैं हर्ष?
सामने आए इस वीडियो में भारती सिंह ‘पुष्पा’ फिल्म के हीरो अल्लु अर्जुन के स्टाइल में कहती हैं. मैं पुष्पाराज, बच्चा हो जाए लेकिन मैं रुकेगा नहीं. इसके बाद भारती के पति हार्श लिम्बचिया भी उसी स्टाइल में कहते हैं, मैं रुकेगा नहीं. अगले साल मैं एक और बच्चा देगा. पति की ये बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं. वहीं भारती चौंककर हर्ष की तरफ देखने लगती हैं. भारती सिंह इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज को जमकर एंजॉय कर रही हैं. वह इस साल अप्रैल में बच्चे को जन्म देंगी.
हर्ष को ताने मारते थे लोग
भारती सिंह अपनी प्रेग्नेंसी में भी जमकर काम कर रही हैं. वह ‘हुनरबाज’ शो को होस्ट करती नजर आएंगी. हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया था. वीडियो में हार्श लिम्बचिया मिथुन चक्रवर्ती से कहते हैं, हर रियलिटी शो में मुझ पर ताने मारे गए. कब हो रहा है? शादी को 4 साल हो गए हैं. दादा आपने भी एक एपिसोड में मुझे ताने मारे थे. तो बात मेरे को चुभी और मुझे गुस्सा आया. तभी भारती सिंह स्टेज पर आती हैं और कहती हैं और वो सारा मुझ पर उतरा. दादा इसने अपना हुनर दिखा दिया. इसके बाद मिथुन हंसते हुए जोर-जोर से कहते हैं, मुबारक, मुबारक.