
मनोरंजन,न्यूज़ धमाका :- हमने अकसर ही जया बच्चन को पपाराजी और मीडिया पर गुस्सा निकालते हुए देखा है। हाल ही जया बच्चन का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह बेटे अभिषेक बच्चन के साथ थीं और अचानक ही तस्वीरें क्लिक कर लोगों पर भड़क गईं। लेकिन अमिताभ बच्चन को शायद ही किसी ने कभी गुस्से में देखा हो।
भले ही अमिताभ बच्चन की छवि फिल्मों में ‘एंग्री यंग मैन’ की रही, पर असल जिंदगी में वह बेहद शांत और शालीन स्वभाव के हैं। इंटरव्यूज और अन्य शोज में भी अमिताभ बच्चन बेहद खुशमिजाज और एकदम शांत नजर आते हैं।
लेकिन एक बार कुछ ऐसा हो गया था कि अमिताभ बच्चन ने आपा खो दिया और वह जया बच्चन पर गुस्से से फट पड़े थे। अमिताभ बच्चन के इस गुस्से का जिक्र मशहूर जर्नलिस्ट करण थापर ने अपनी किताब Devil’s Advocate: The Untold Story में किया था। आखिर अमिताभ के गुस्से की वजह क्या थी? वह कौन सी चीज थी, जिससे अमिताभ ट्रिगर हो गए थे? मेगास्टार के 80वें बर्थडे (Happy birthday Amitabh Bachchan) पर हम आपको यही किस्सा डीटेल में बताने जा रहे हैं।
अमिताभ से एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर पर सवालों ने बिगाड़ा माहौल
किताब में जिस अमिताभ बच्चन के जिस इंटरव्यू का जिक्र है, वह 1992 में एक्टर के घर ‘प्रतीक्षा’ में लिया गया था। सबकुछ एकदम बढ़िया चल रहा था। लेकिन जब अमिताभ बच्चन से उनकी जिंदगी में आई महिलाओं और अफेयर्स के बारे में सवाल दागा गया तो माहौल बिगड़ गया। लेकिन अमिताभ किसी तरह अपने गुस्से और मन में हो रही उथल-पुथल पर काबू रखकर बैठे रहे।
अमिताभ से सवाल किया गया था कि उनके कई हीरोइनों के साथ अफेयर के चर्चे रहे हैं। कई हीरोइनों के साथ नाम जुड़ा। तो क्या शादी के बाद भी उनका किसी के साथ अफेयर रहा? अमिताभ ने ‘ना, कभी नहीं’ कहकर जवाब दिया।
शादी के बाद रेखा संग अफेयर पर यह था अमिताभ का जवाब
सवाल की गहराई में उतरते हुए जब और कुरेदकर यह पूछा गया कि उनका नाम परवीन बॉबी के साथ जोड़ा जाता है। उनके साथ अफेयर के खूब किस्से रहे तो इसके जवाब में अमिताभ बच्चन ने कहा था, ‘नहीं। मैंने भी ऐसी कई कहानियां पढ़ी हैं। लेकिन वो सच नहीं हैं।
लेकिन मैं मैग्जीन को इस तरह की कहानियां लिखने से तो नहीं रोक सकता।’ और जब सवाल आया कि रेखा के साथ अफेयर था? उनके बारे में कुछ कहना चाहेंगे तो अमिताभ ने साफ इनकार कर दिया। अमिताभ बच्चन ने कहा कि उनका रेखा के साथ कभी कोई अफेयर नहीं रहा।