छतीसगढ़रायगढ़

फेसबुक पर दोस्ती, शादी का झांसा और फिर दुष्कर्म: आरोपी ईश्वर चौहान गिरफ्तार

रायगढ़ न्यूज़ धमाका – फेसबुक पर दोस्ती कर नाबालिग लड़की को प्रेम और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में की गई।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान ईश्वर चौहान (22 वर्ष), निवासी बाराद्वार, जिला सक्ती के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता और आरोपी के बीच दो वर्ष पूर्व फेसबुक पर जान-पहचान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच मोबाइल पर नियमित बातचीत होने लगी और आरोपी ने लड़की को प्रेम और विवाह का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया।

घटना का विवरण:
पीड़िता की शिकायत के अनुसार, दिनांक 22 जून 2024 को आरोपी उसे रायगढ़ से बस के माध्यम से अपने गांव बाराद्वार ले गया, जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस गंभीर मामले में पीड़िता ने पहले बाराद्वार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जहां से केस डायरी को औपचारिक प्रक्रिया के तहत धरमजयगढ़ थाने को सौंपा गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 176/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2), 96, 65(1) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया।

जांच और गिरफ्तारी:
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के गांव में दबिश दी और उसे हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

धरमजयगढ़ थाना पुलिस मामले की आगे भी गहनता से जांच कर रही है।


सावधानी जरूरी:
यह घटना एक बार फिर सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से संबंध बनाने के खतरों को उजागर करती है। अभिभावकों और समाज को चाहिए कि वे नाबालिगों को ऑनलाइन सुरक्षा और सतर्कता के प्रति जागरूक करें।

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!