
रायगढ़ न्यूज़ धमाका – फेसबुक पर दोस्ती कर नाबालिग लड़की को प्रेम और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान ईश्वर चौहान (22 वर्ष), निवासी बाराद्वार, जिला सक्ती के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता और आरोपी के बीच दो वर्ष पूर्व फेसबुक पर जान-पहचान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच मोबाइल पर नियमित बातचीत होने लगी और आरोपी ने लड़की को प्रेम और विवाह का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया।
घटना का विवरण:
पीड़िता की शिकायत के अनुसार, दिनांक 22 जून 2024 को आरोपी उसे रायगढ़ से बस के माध्यम से अपने गांव बाराद्वार ले गया, जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस गंभीर मामले में पीड़िता ने पहले बाराद्वार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जहां से केस डायरी को औपचारिक प्रक्रिया के तहत धरमजयगढ़ थाने को सौंपा गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 176/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2), 96, 65(1) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया।
जांच और गिरफ्तारी:
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के गांव में दबिश दी और उसे हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
धरमजयगढ़ थाना पुलिस मामले की आगे भी गहनता से जांच कर रही है।
सावधानी जरूरी:
यह घटना एक बार फिर सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से संबंध बनाने के खतरों को उजागर करती है। अभिभावकों और समाज को चाहिए कि वे नाबालिगों को ऑनलाइन सुरक्षा और सतर्कता के प्रति जागरूक करें।