
भिलाई,न्यूज़ धमाका :- अन्य समाजों की तुलना में मुस्लिम समाज में विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आमतौर पर नहीं होता। साथ ही शादियों के लिए लड़का या लड़की ढूंढने में भी कई तरह की परेशानियां मुस्लिम समाज में महसूस की जाती रही है। इसकी शुरूआत 12 अक्टूबर 21 को वाटसएप ग्रुप के जरिए गुलाम उस्मानी ने जोड़कर की।
इसी बातो के मद्देनजर छत्तीसगढ़ सेवा समिति के बैनर तले मुस्लिम समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन की एक छोटी सी शुरूआत 27 मार्च को सुपरिणय भवन, भिलाई में की गई। जिसमें दुर्ग-भिलाई के अलावा रायपुर, बसना, केशकाल, धमतरी, राजनांदगांव, गंडई, बेमेतरा, बालोद और कवर्धा जैसी जगहों से आकर सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सेदारी की खास बात ये भी थी कि समिति ने इस बाबत किसी से भी कोई फीस या शुल्क नहीं लिया।
इस दौरान शादी की दहलीज पर खड़े कई युवक और युवतियां भी पहली बार मंच पर आएं और अपनी पसंद भी बताई। अपनी तरह के इस नए और पहली बार किए गए आयोजन को लेकर मुस्लिम समाज भी काफी उत्साहित नजर आया और इस पहले आयोजन में 121 लोगों के बायोडाटा जमा किए गए। जिनमें 82 लड़कियां और 39 लड़के शामिल हैं।
आयोजन स्थान पर उपस्थित कई परिजनों ने आयोजन समिति के इस प्रयास को सराहते हुए उन्हें बधाई दी तथा भविष्य में भी इस तरह के आयोजन कराए जाने की आवश्यकता जताई। जिसे समिति के लोगों ने स्वीकार भी किया।
कार्यक्रम की शुरूआत में हुसैनी मस्जिद के इमाम मौलाना तारिक और मक्का मस्जिद के इमाम मौलाना नूरानी साहब ने कुरान पाक की तिलावत के शुरूआत की।
उसके बाद कमेटी के सरपरस्त बी. डी. निजामी ने सभी बायोडाटा से संबंधित लोगों को मंच पर बुलाकर परिचय की रस्म अदायगी भी की। आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के संयोजक गुलाम उस्मानी के अलावा बरकत खान, रशीद अहमद खान, इमरान, मोहम्मद सलीम भाई, नियाज भाई, नईम भाई, जमीर, जमाल, उमर, अरशद, अकबर, शमीम, आरिफ और असलम भाई इत्यादि का भरपूर योगदान रहा।