इस स्मार्टफोन में 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल (Vivo Y71t Price in India) डिस्प्ले दी गई है.
खास फीचर के तौर पर इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है और (Vivo Smartphone in India) यह स्मार्टफोन octa-core MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर पर काम करता है. (Vivo India) इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 5 लेयर लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में. यह स्मार्टफोन Mirage और Midnight Blue कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया गया है और इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. जिसके बाद 1 नवंबर से फोन की शिपिंग शुरू होगी. हालांकि, कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में इसके लॉन्च को लेकर कोई घोषणा नहीं की है. Vivo Y71t स्मार्टफोन के 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 1,799 यानि करीब 21,000 रुपये है. जबकि 8GB + 256GB मॉडल को बाजार में CNY 1,999 यानि लगभग 23,400 रुपये में लॉन्च किया गया है. यह स्मार्टफोन octa-core MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें शानदार ग्राफिक्स क्वालिटी के लिए Mali-G57 GPU दिया गया है. Vivo Y71t एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित है और इसमें 1,080×2,400 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.44 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मेन सेंसर 64MP का है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मौजूद है. वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए यूजर्स को 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. फोन में 44W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है. बैटरी सिंगल चार्ज में 14.5 घंटे का टॉक टाइम देने में सक्षम है.