रोहित शर्मा किसी और ने नहीं, बल्कि साथी खिलाड़ी विराट कोहली ने ही शर्मिंदा करवा दिया.
दरअसल रोहित शर्मा खुद टॉस के लिए उतरे और उन्होंने बताया कि विराट कोहली को आराम दिया गया है. रोहित शर्मा ने कहा कि विराट कोहली समेत जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन कुछ देर बाद कोहली मैदान पर फील्डिंग के लिए पहुंच गए.पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 152 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया कि ओर से स्टीवन स्मिथ ने 48 गेंदों में सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 57 रन बनाए. राहुल ने 31 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 39 रन बनाए. रोहित 41 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली, जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए. विराट कोहली ने मैदान ना सिर्फ फील्डिंग सेट की, बल्कि 2 ओवर गेंदबाजी भी कर ली. इस दौरान उन्होंने 12 रन दिए, लेकिन कोई विकेट अपने नाम नहीं कर सके. सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को खूब ट्रोल किया गया. स्मिथ के अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 25 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 41 रन बनाए और ग्लेन मैक्सवेल ने 28 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 37 रन जुटाए. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने दो, जबकि भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जडेजा और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 17.5 ओवर में एक विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया. भारतीय टीम की शानदार शुरुआत रही. सलामी बल्लेबाज रोहित और लोकेश राहुल ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की.इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 27 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 38 रन बनाए, जबकि हार्दिक पांड्या आठ गेंदों में एक छक्के की मदद से नाबाद 14 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एकमात्र विकेट एश्टन एगर ने लिया.