
मनोरंजन,न्यूज़ धमाका :- सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म ‘डबल एक्स एल’ अपनी स्टोरी लाइन की वजह से शुरू से ही चर्चा में है। प्लस साइज महिलाएं और उनके ख्वाबों की कहानी दिखाने वाली इस फिल्म ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल क्रिकेटर शिखर धवन भी अब इस फिल्म से जुड़ गए हैं और इसे लकर अब फैन्स में और भी उत्साह बढ़ गया है। इस फिल्म ‘डबल एक्स एल’ से शिखर धवन भी जुड़ चुके हैं सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म ‘डबल एक्स एल’ के टीजर के बाद हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया।
इस मोशन पोस्टर में स्टेडियम और माइक के साथ हुमा कुरैशी नजर आ रही हैं। अब मेकर्स ने अपने दर्शकों और फैन्स को एक बड़ा सरप्राइज दे दिया है, जो क्रिकेटर्स के फैन्स के लिए किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं। इस फिल्म से शिखर धवन भी जुड़ चुके हैं और बताया जा रहा है कि ‘डबल एक्स एल’ में उनका स्पेशल अपीयरेंस होगा।
शिखर धवन ने फिल्म को लेकर कही ये बातें शिखर धवन ने इस फिल्म में अपने अपीयरेंस पर कुछ बातें भी कही हैं। शिखर ने बताया कि यह फैसला उन्होंने सहज होकर लिया है। उन्होंने बताया, ‘एक एथलीट के तौर पर देश के लिए खेलता रहा हूं। जिंदगी हमेशा ही काफी अस्त-व्यस्त होती है। मेरा फेवरेट टाइमपास अच्छी मनोरंजक फिल्में देखना है।
और जब मेरे पास यह ऑफर आया और मैने फिल्म की कहानी सुनी तो मुझपर इसका काफी गहरा असर हुआ। यह पूरी सोसायती के लिए काफी प्यारा संदेश है। मैं उम्मीद करता हूं कि बहुत सारे यंग लड़के और लड़कियां अपनी सपनों की उड़ान भरेंगे चाहे वो जैसा भी ख्वाब हो।’