कोरबा न्यूज़ धमाका /// बीती रात रामपुर चौकी में पदस्थ आरक्षक अनिरुद्ध केरकेट्टा ड्यूटी से छूटने के बाद कुछ सामान लेने निहारिका मार्केट गया था. तभी पीछे से 4 बाइक सवारों ने अश्लील शब्दों का उपयोग कर आरक्षक को बाइक साइड करने को कहा. इस बात का जवाब देते हुए आरक्षक ने उनसे कहा कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल न करें, जिसके बाद चारों युवकों ने आरक्षक को रुकवाकर उसकी पिटाई कर दी.
ALSO READ : KYC अपडेट करने के नाम पर रिटायर्ड IFS अफसर से 1 लाख 90 हजार की ठगी
आरक्षक अनिरुद्ध ने बताया कि चारों युवक शराब के नशे में थे. मारपीट की घटना के दौरान मैंने उक्त युवकों को यह जानकारी भी दी कि मैं रामपुर चौकी में पदस्थ पुलिस का जवान हूं. इसके बाद भी उन्होंने और गालियां देते हुए मारना शुरू कर दिया.
उसने लोगों से मदद भी मांगी लेकिन किसी ने मदद नहीं किया. इतने में वहां से गुजर रही 112 की टीम ने भीड़-भाड़ देख मौके पर पहुंची. 112 की टीम ने देखा कि कुछ बदमाश आरक्षक की पिटाई कर रहे हैं, जिसके बाद 112 की टीम ने आरक्षक की मदद की और आरक्षक ने इसकी शिकायत रामपुर चौकी में की है. मामले की जांच की जा रही है.