छतीसगढ़रायपुर

औषधी वाटिका चोरी खुलासा, पूर्व ड्रायवर निकला चोर, 27 लाख नगदी भी जब्त, रायपुर पुलिस ने सक्ती-जांजगीर के सरहदी गांव से पकड़ा

रायपुर न्यूज धमाका – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डूमरतराई स्थित औषधी वाटिका के एक शाॅप में 27 लाख की नगदी चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। दुकान में चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि शाॅप के मालिक का पुराना ड्रायवर ही है। आरोपी चालक ने ही ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था और फिर अपने गांव चला गया था। पुलिस ने आरोपी को सक्ती-जांजगीर जिला के सरहदी ग्राम से धर दबोचा है। साथ ही उसके कब्जे से चोरी की गई रकम भी बरामद कर ली है।

जानिए पूरा मामला

घटना माना थाना क्षेत्र की है। शिकायतकर्ता संजय आहूजा की शॉप संजय एजेंसी नाम से डूमरतराई के औषधी वाटिका में है। 27 मई की रात 8.30 बजे दुकान का ताला बंद कर अपने घर श्याम नगर तेलीबांधा चला गया था। रात 10.30 बजे मेन गेट का लॉक करने गया तो देखा कि घर के बोर्ड में रखी कार की चाबी और दुकान की चाबी नहीं थी। प्रार्थी मार्केट से 12 नग नया ताला खरीद कर रात में डुमरतराई दुकान में पुराने ताले को खोलकर नया ताला लगाकर वापस अपने घर आ गया था। 28 मई को लगभग 12 बजे दुकान का ताला खोलकर दुकान के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि उसके केबिन में लगा दराज खुला व टूटा था। दराज में रखी नगदी रकम गायब थी। पीड़ित ने अज्ञात अरोपी के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 157/25 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया।

लाखों रूपये चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए आईजी अमरेश मिश्रा ने जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश पुलिस को दिए। एण्टी क्राईम एंड साईबर यूनिट व माना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना के संबंध में आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों को खंगाला।

इसी दौरान फुटेज में घटना स्थल के पास एक संदिग्ध दिखा, जिसके संबंध में पतासाजी करने पर जानकारी मिली कि वह विजय कश्यप है जो शॉप मालिक का चालक रह चुका है। साथ ही 5 माह पूर्व काम छोड़कर चला गया था।

टीम के सदस्यों द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए संदेही विजय कश्यप को उसके गांव मलदा कला सक्ती से पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी विजय कश्यप द्वारा बताया गया कि उसे पैसो की आवश्यकता थी। पूर्व में वो अपने मालिक के घर चालक का कार्य कर चुका था। उसे पता था कि उसका मालिक पैसे कहां रखता है।

आरोपी विजय कश्यप उर्फ गुड्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 27,00,000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 1 नग दोपहिया वाहन कीमती लगभग 27,50,000 रूपये जब्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी

विजय कश्यप उर्फ गुड्डा पिता गोसई कश्यप उम्र 26 साल निवासी ग्राम मलदा कला थाना हसौद जिला सक्ति।

कार्रवाई में निरीक्षक भावेश गौतम थाना प्रभारी माना, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक परेश पाण्डेय, उनि राजेन्द्र सिंह कंवर, प्र.आर. वीरेन्द्र भार्गव, जसवंत सोनी, म.प्र.आर. बसंती मौर्य, आर. मुनीर रजा, तुकेश निषाद, लक्ष्मी नारायण साहू, थाना माना से प्र.आर. आशीष सकरिया, आर. रामकृष्ण सिन्हा, सैनिक रवि बंजारे तथा थाना प्रभारी के.पी. सिन्हा थाना बिर्रा एवं स्टॉफ जिला जांजगीर चांपा एवं थाना प्रभारी अनवर अली थाना हसौद तथा स्टॉफ जिला सक्ती की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!