
कोरबा न्यूज धमाका – सुशासन तिहार के दौरान ग्रामीणों ने एक कामचोर हेडमास्टर की शिकायत की थी. हेडमास्टर सप्ताह में एक दिन स्कूल जाते थे और छह दिन आराम फ़रमाते थे. जिस एक दिन स्कूल में रहते थे, पूरे दिन की अपनी हाजिरी लगा देते थे. शिकायत की जांच के बाद डीईओं ने अध्यापन कार्य में गंभीर लापरवाही करने वाले हेड मास्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कोरबा विकासखंड के प्रा.शा.करूमौहा में हेड मास्टर के पद पर आनंद तिवारी की पोस्टिंग थी। हेड मास्टर स्कूल से अक्सर नदारद रहा करते थे। गांव के सरपंच और पंच सहित अन्य ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत की थी।
शिकायत के अनुसार हेड मास्टर आनंद तिवारी सप्ताह में एक दिन स्कूल आते है और बच्चों को पढ़ाई कराने के बजाये सप्ताह भर की पूरी हाजिरी पर हस्ताक्षर कर वापस घर चले जाते है। जांच में ग्रामीणों की शिकायत सही पाई गई. जांच रिपोर्ट के आधार पर डीईओ ने हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है.