
मैनपुर,न्यूज़ धमाका :-गरियाबंद जिले के मैनपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा व जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में मैनपुर तहसील क्षेत्र के निषाद समाज के प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय विधायक डमरूधर पुजारी के निवास ग्राम देवभोग में मुलाकात कर समाज के सामुदायिक भवन के लिए मांग पत्र सौंपा। इस दौरान ग्राम की विभिन्ना समस्याओं पर चर्चा भी की।
निषाद समाज के अध्यक्ष ने भागीरथी निषाद ने बताया कि समाज के भवन नहीं होने से सामाजिक कार्यों के संचालन के लिए बहुत दिक्कत होती है। हमारे समाज का एक सामुदायिक भवन बन जाने से इसका लाभ सभी निषाद समाज क्षेत्र मैनपुर को मिलेगा। निषाद समाज के भवन की मांग पर क्षेत्रीय विधायक डमरुधर पुजारी ने बजट आने पर जल्द ही सामाजिक भवन के लिए राशि स्वीकृत करने का आश्वासन दिया है। साथ ही कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए राशि की कमी आने नहीं दी जाएगी। इस अवसर पर निषाद समाज के संरक्षक बोधन राम निषाद, अध्यक्ष भागीरथी निषाद, ललित निषाद, जैलू राम, अमरचंद, बिसाहू राम, धनेश निषाद, राजू सहित निषाद समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।