राजनांदगांव न्यूज धमाका – शहर के फोटो कॉपी प्रतिष्ठान से जुड़े कपड़ा कारोबारी की लाश मोहरा क्षेत्र के शिवनाथ नदी में मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पानी में तैर रही लाश को जनता की मदद से बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक कैलाश नगर निवासी 57 वर्षीय सुनील ठक्कर पिता यशवंत भाई की लाश मोहारा नदी में मिली। पुलिस के अनुसार सुनील शाम को मोहारा स्थित शिवनाथ नदी पहुंचा था। इस दौरान वह छोटे पुल में नहाने के लिए उतर गया। नहाते वक्त वह गहराई में जाने लगा, जब आसपास के लोगों ने देखा तो बचाने की कोशिश में नदी में कूद गए। लंबे संघर्ष के बाद व्यापारी को बाहर निकाला, तब तक सुनील की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी बसंतपुर पुलिस को दी गई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी दी। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है। मामला खुदकुशी का है या कुछ और इस संबंध में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। बहरहाल कारोबारी की मौत के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार जोरों पर है।