जिलेे के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालकों से सीपीआई ने बंद के समर्थन में सहयोग देने का आग्रह किया है।
कोंडागांव न्यूज़ संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा तीन कृषि कानूनों के विरोध में 27 सितम्बर को आयोजित भारत बंद के आव्हान का समर्थन सीपीआई एवं आनुसांगिक संगठन जिला कोण्डागांव द्वारा किया गया हैं। सीपीआई कोण्डागांव ने कहा है कि एक दिवसीय बंद के समर्थन में सभी व्यवसायी अपनी-अपनी प्रतिष्ठान व दुकानों को बंद रखें। सीपीआई एवं आनुसांगिक संगठन जिला कोण्डागांव की ओर से सीपीआई जिला सचिव तिलक पाण्ड़े ने बताया कि बंद के सम्बन्ध में समस्त व्यापारिक प्रतिश्ठान संचालकों को विधिवत पत्र जारी कर लेख किया गया है कि विगत लगभग एक साल पूर्व से संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा, केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के रदद किए जाने की मांग को लेकर निरन्तर धरना-प्रदर्षन किया जा रहा है। और धरना प्रदर्षन के दौरान अब तक कई किसानों की मौतें भी हो चुकी है। लेकिन इन सबके बावजूद केंद्र की हठी किसानों की मांग मानने को तैयार नहीं हैं
अगला खबर – 2 भाइयों ने खाई जड़ी-बूटी, एक की मौत और दूसरे का हालात गंभीर