आजादी का अमृत महोत्सव पर विविध आयोजन
कोंडागांव न्यूज़ धमाका राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 152 वीं जयन्ती के पावन अवसर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। प्राथमिक शाला धाकड़पारा में स्कूल गाँव मोहल्ला पारा में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया। कचरे की सफ़ाई कर ग्राम वासियो को जागरूक किया गया । शिक्षिका मधु तिवारी ने कोरोना काल में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सावधानी बरतने ,दो गज की दूरी मास्क लगाने व हाथ धोने से होने वाले लाभ से परिचित कराया। मौसम जनित बीमारियों डेंगू, मलेरिया के से बचने के तरीके भी सरल भाषा में बताये गये। आजादी की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर देश की आजादी में महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री व अन्य स्वतन्त्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बच्चों के लिए महात्मागांधी पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्वच्छता अभियान में शिक्षक दिनेश देवांगन तारा वासनीकर ,पूर्व सरपंच प्रमिला मरकाम ,मान सिंग माँझी ,दिनेश मरकाम सहित ग्राम वासियों का भरपूर सहयोग रहा।