छत्तीसगढ़ पर्यावरण मण्डल के तत्वाधान में निबंध प्रतियोगिता हुई आयोजित
कोंडागांव न्यूज़ धमाका /// छत्तीसगढ़ पर्यावरण मण्डल जगदलपुर के तत्वावधान में स्कूली छात्र-छात्राओं में सिंगल यूज प्लास्टिक के विलोपन के प्रति जागरूकता के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत् आयोजित निबंध प्रतियोगिता के पुरस्कारों का वितरण किया गया। अब समय आ गया है कि हम केवल दोहन की नीति का त्याग कर संरक्षण को बढ़ावा दें।
83 प्रतिभागियों ने स्पर्धा में लिया हिस्सा
इस निबंध प्रतियोगिता में जिले भर के 83 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई-हाॅयर सेकेण्डरी स्कूल स्तरों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक स्तर के चार विद्यार्थियों को उत्कृष्ट निबंध लेखन के लिए पुरस्कृत किया गया।
प्रतिभा बघेल ने पाया अव्वल स्थान
हाई-हायर सेकेण्डरी वर्ग में शाउमावि मालगांव की छात्रा प्रतिभा बघेल को प्रथम, शाउमावि मसोरा के छात्र सतवन कोर्राम को द्वितीय, शाउमावि माकड़ी की छात्रा सनमती पोयाम को तृतीय स्थान एवं शाउमावि महात्मागांधी वार्ड की छात्रा नुपुर देवांगन को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
मिडिल सेक्सन में आत्मा नंद की षगुन मौर्य ने मारी बाजी
माध्यमिक वर्ग में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल माकड़ी की छात्रा शगुन मौर्य को प्रथम, शाउमावि हीरापुर की छात्रा रीया मानिकपुरी को द्वितीय, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल माकड़ी के छात्र पीयूष साहू को तृतीय स्थान एवं उच्च प्राथमिक शाला बुनागांव की छात्रा मुस्कान कौशिक को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्राथमिक स्तर पर क्षमा तिवारी रही प्रथम
प्राथमिक वर्ग में प्रा.शाला ब्लाॅक काॅलोनी की छात्रा क्षमा तिवारी को प्रथम, प्रा. शाला ढोड़ापारा बनियागांव की छात्रा पिंकी पोयाम को द्वितीय, प्रा.शाला ब्लाॅक काॅलोनी की छात्रा चांदनी कोर्राम को तृतीय स्थान एवं प्रा.शाला ढोड़ापारा बनियागांव की छात्रा तरूणा नेताम को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
विजेताओं को दिये गये नकद इनाम
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता विद्यार्थी को 1500 रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता को 1000 रूपये, तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता को 750 रूपये एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्तकर्ता विद्यार्थियों को 500 रूपये द्वारा सम्मानित किया गया।मौजूद रहे ये – इस अवसर पर शिवलाल शर्मा, प्राचार्य नरेन्द्र कुमार नायक व निर्मल शार्दुल, कवंलसाय मरकाम ने सिंगल यूज प्लास्टिक के विलोपन पर अपने विचार रखे। पर्यावरण संरक्षण मण्डल जगदलपुर के रसायनज्ञ प्रवीण कुमार भारती ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया। इसके अतिरिक्त शिक्षकों में गोविन्द राज नायडू, हिमांशु शर्मा, रेखा नेताम एवं विभा महानंद भी उपस्थित रहे।