कोंडागांव न्यूज़ धमाका /// आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिपावंड में देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म उत्सव मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्राचार्य सीके चतुर्वेदी व उप प्राचार्य श्रीमती संगीता बघेल के द्वारा मां भारती ,महात्मा गांधी व लाल बहादुर के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पण कर किया गया। इस अवसर पर शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिपावंड के बच्चों ने रैली निकालकर भारत माता ,महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री का जयकारा व नारा लगाते हुए गांव का भ्रमण किये। इस अवसर पर भाविका, मनीषा ललिता पूजा व प्रतिमा ने गीत साथ ही सुनीता और सरस्वती मरकाम ने भाषण प्रस्तुत किए। श्रीमती संगीता बघेल ने स्वागतीय उद्बोधन दिया ।
कार्यक्रम का संचालन मोहन लाल ने किया
कार्यक्रम का संचालन मोहनलाल बोगा के द्वारा किया गया । इस पावन अवसर पर संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सजावटी पौधों का गमला में रोपण किए । इस कार्यक्रम में चेतन वर्मा, सुरेश देवांगन, ओम प्रकाश दामले, मनीष तरार ,जितेश दर्शन ,श्रीमती कुंती कोर्राम, श्रीमती श्यामा मरकाम , श्रीमती अंजू नाविक ,श्रीमती सुधा कोसरे, सुश्री ललिता बघेल, सुख शांति पोयम जागेष्वर सोरी, जगत राम नेताम ,लखेश्वर नेताम व समस्त कर्मचारी व बच्चे उपस्थित रहे।