आरोपी के ट्रक ड्रायवर होने से लगातार बदल रही थी लोकेशन । अंतत धमतरी में धरा गया हत्या के प्रयास का आरोपी। आरोपी के विरूद्व धारा 307 भादवि. का अपराध दर्ज।
कोंडागांव न्यूज़ धमाका /// जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव निमितेश सिंह के पर्वेक्षण में 01 अक्टूबर को युवती के गले मे धारदार चाकू से वार कर चोट पहुंचाने वाला आरोपी विजय उर्फ गोलु पटेल पिता मेहत्तर उर्फ मेहतरू जाति मरार उम्र 28 वर्ष सा जामकोटपारा को कोण्डागांव पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया।
पुराना जमीनी विवाद था हमले का कारण
प्रार्थिया कु देवकी देवांगन व उसके परिवार के साथ आरोपी विजय उर्फ गोलु पटेल का पुराना जमीन संबंधी विवाद था इसी विवाद के चलते गोलु पटेल प्रार्थिया व उसके परिवार से दुश्मनी रखता था। जमीन विवाद की बात को लेकर पूर्व में भी गोलू पटेल के द्वारा प्रार्थिया से लडाई झगडा किया था। दिनांक 25 सितम्बर के शाम करीबन 05ः00 बजे प्रार्थिया कु देवकी देवांगन अपनी दुकान पर अकेली थी। तभी विजय उर्फ गोलु पटेल दुकान में आकर प्रार्थिया से गुटखा व सिगरेट मांगा गुटखा व सिगरेट देने के बाद प्रार्थिया ने गोलु पटेल से पैसा मांगा तो गोलू पटेल के द्वारा प्रार्थिया को गाली गलौज कर मुझसे पैसा मांगती हेै कहकर अपने हाथ में रखे धारदार सब्जी काटने वाले चाकू से प्रार्थिया की हत्या करने के नीयत से उसके गले में मारकर चोट पहॅुचाया जिससे बहुत खून बहने लगा।
दूसरा हमला युवती किया नाकाम
गोलू पटेल के द्वारा पुनः प्रार्थिया के गले में वार करने के कोशिश की गई तो उसने अपने आप को बचाया। प्रार्थिया चिल्लाई तो गोलु पटेल वहाॅ से भाग गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।
बार बार बदल रही थी आरोपी को लोकेशन
आरोपी ट्रक ड्रायवर होने से लगातार लोकेशन बदल रहा था। जिसके पता तलाश के लिये थाना कोण्डागांव की टीम तैयार की गयी। एवं आरोपी गोलू पटेल को जिला धमतरी से हिरासत में लेकर थाना कोण्डागांव लाया गया।
भेजा गया जेल – आरोपी के पेश करने पर घटना में प्रयुक्त चाकु को जप्त किया गया है एवं आरोपी दिनांक 01.10.2021 के 11ः50 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक- अर्चना धुरंधर थाना प्रभारी उप निरी0 मरकाम, सउनि पटेल, प्रआर नरेन्द्र देहारी, आर0 पन्ना लाल देहारी, लोकेश सोरी का विशेष योगदान रहा है।