कोंडागांव न्यूज़ धमाका /// शिल्पियों को उचित प्रशिक्षण देकर कुशल कारीगर बनाया जाता है जिससे वे स्वयं आत्म निर्भर बनकर अन्य कारीगरों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करा सकें । इस तरह के प्रशिक्षण के उपरान्त इन सभी शिल्पियों को प्रदर्शनी , क्राफ्ट बाज़ार आदि मेलों में भाग लेने के लिए अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं , ताकि उन्हें अपने उत्पादों की उचित कीमत प्राप्त हो सकें ।
उमरगांव अ में हुआ प्रषिक्षण का उदघाटन
छत्तीसगढ़ राज्य के कोंडागांव जिले के ग्राम उमरगांव अ में समर्थ योजना के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन का किया गया । जिसमे एलएस मीना वरिष्ठ सहायक निदेशक हस्तशिल्प खेम चंद नेताम जिला पंचायत सदस्य, अनिरुद्ध नेताम सरपंच उमरगांव अ, अविद्रोशिल्प वितरकोर्ड कोहरांव ,नंदलाल सोडी एवं श्याम सुन्दर सोडी राज्य पुरस्कार प्राप्त शिल्पी , लौह शिल्प के साथ 30 लोह शिल्प प्रशिक्षनार्थी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में हस्तशिल्प सेवा केंद्र , जगदलपुर के वरिष्ठ सहायक निदेशक, एलएस मीणा ने समर्थ प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ साथ कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे ट्रेनिंग प्रोग्राम डिजाईन वर्कशॉप ,मार्केटिंग प्रोग्राम ,कारीगरों के लिए वित्तीय सहायता एवं पुरस्कार से सम्बंधित जानकारियां भी शिल्पियों के साथ साझा की।