श्रीनिवास मद्दी – गरीबों के राशन में भी डाका डालने का काम कर रही प्रदेश सरकार
कोंडागांव एवस धमाका /// प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कोरोना की दूसरी लहर में में भी नवंबर माह 2021 तक प्रत्येक गरीब व्यक्ति के लिए पांच किलो चावल केंद्र द्वारा भेजा रहा है । भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि राज्य की कांग्रेस सरकार भेजे गए प्रति हितग्राही पांच किलो चावल का वितरण नहीं कर रही है । इसके विरोध में भाजपा प्रत्येक राशन दुकान तथा विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन करेगी । इसकी कार्ययोजना के संबंध में विधानसभा स्तरीय एक बैठक शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय अटल सदन मे आयोजित हुई ।
महात्मा गांधी को किया याद
इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । बैठक मे श्रीनिवास राव मद्दी बतौर मुख्य वक्ता मौजूद रहे । उन्होंने कहा कि कोरोना काल से लेकर अक्टूबर माह तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गरीबी रेखा राशन कार्ड में 35 किलो चावल के अतिरिक्त प्रत्येक व्यक्ति पांच किलो चावल देने की घोषणा की थी, परंतु राज्य सरकार के द्वारा उसमें भी भ्रष्टाचार करते हुए गरीबों के राशन में भी डाका डालने का काम किया जा रहा है ।
पांचों मण्डलों में प्रभारी नियुक्त
पांचों मंडल में प्रभारी की नियुक्तियां की गई है । इस के लिये 11 व 12 अक्टूबर को विधानसभा स्तर पर प्रदर्शन की रूपरेखा भी तय की । इस संबंध में प्रदेश स्तरीय प्रेस वार्ता 4 अक्टूबर को होगी जिसके बाद जिला स्तरीय प्रेस वार्ता का आयोजन 5 अक्टूबर को किया जायेगा । भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी, और जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने भी बात रखी ।मौजूद रहे ये – इस दौरान गोपाल दीक्षित, चंदन साहू, जितेंद्र सुराना, बालकुवर प्रधान, हेमकुवर पटेल, तरुण साना, दयाराम पटेल, जैनेंद्र सिंह ठाकुर, दीपेंद्र नाग, मीनू कोर्राम, मंगतू नेताम, कृष्णा पोयाम, जसकेतु उसेंडी, रौनक दीवान, बंटी नाग, प्रतोष त्रिपाठी, विक्की रवानी, कमलेश मोदी, कुलवंत सिंह, नागेश देवांगन, इना श्रीवास्तव, रेखा साहू, लक्ष्मी ध्रुव, सूरज नेताम, अनिता देवांगन, अंजू शुक्ला, ज्योत्सना हीरा, विनय राज आदि जिला मंडल और शक्ति केंद्र स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे मौजूद रहे ।