राष्ट्रीय सेवा योजना जैतपुरी इकाई ने मनाया एनएसएस का स्थापना दिवस। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतपुरी में हुआ एनएसएस दिवस का आयोजन।
कोंडागांव न्यूज़ राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस 24 सितंबर को शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जैतपुरी में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। 24 सितंबर 1969 को ही एनएसएस की भारत मे शुरुआत हुई थी। संस्था के प्राचार्य राजकुमार रामटेके ने स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
पढाई के साथ अपनाये सेवा भाव भी
कार्यक्रम अधिकारी ब्रजेश तिवारी के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने एनएनएस के लक्ष्य गीत उठें समाज के लिए उठें का सामूहिक गायन प्रस्तुत किया। प्राचार्य श्री रामटेके ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पढ़ाई के साथ सेवा कार्याे में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिये छात्र छात्राओं को प्रेरित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिक्षक हेमंत पांडे ने एनएनएस के अपने अनुभव साझा किए।
तैषिफ आलम ने किया गीत का निर्देशन
शिक्षक सैयद तोशिफ आलम ने हम होंगे कामयाब का सामूहिक गायन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संचालन कर रहे एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी ब्रजेश तिवारी ने वर्षिक प्रतिवेदन पठन कर एनएसएस के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला और स्वयंसेवकों को जीवन मे लक्ष्य निर्धारण कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
मौजूद रहे ये – इस अवसर पर स्वयंसेवकों के साथ भावना ठाकुर,निर्मला यादव, उमाशंकर साहू, धनेश्वरी मरकाम, मालती शार्दूल, शालिनी ठाकुर, पूनम नाग ,डेमन साहू, जालम देशमुख आदि संस्था के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के योगेश खापर्डे, राजेश नेताम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
NEXT NEWS – पिछडे वर्ग के कल्याण के लिये हमेशा कृतसंकल्पित रही है कांग्रेस- हेमा देवांगन प्रदेश सचिव पिछडा वर्ग कांग्रेस