इस चोरी की पूरे इलाके में चर्चा है चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़कर एक अनोखी चोरी की
बलरामपुर न्यूज़ धमाका /// शंकरगढ़ रेस्ट हाउस के ठीक सामने मुख्य मार्ग पर स्थित निशा मेडिकल स्टोर, सना कपड़ा दुकान और तय्यबि मोबाइल दुकान से चोरी हुई है. मेडिकल दुकान से चोरों ने प्रोटेक्शन (कंडोम), जोशवर्धक दवाइयों सहित कफ सिरफ़ की चोरी की है. वहीं कपड़े की दुकान से चोरों से 34 और 36 साइज की जीन्स छांट छांट कर चोरी की है. वहीं मोबाइल दुकान से भी मोबाइल की चोरी हुई है पुलिस आरोपियों की खोज में है