कोटा न्यूज़ धमाका /// रतनपुर के सांधीपारा में एक अंडर ब्रिज के नीचे एक लावारिस ट्रक खड़ी थी. शुरुआत में लोगों ने ट्रक ख़राब होने की वज़ह से खड़ी होगी सोच लेकिन बाद में पाया गया की ट्रक के पहियों में एक लाश फंसी थी, इस भयावह मंजर को देख लोग सिहर उठे, और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने पहिये से लाश को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस दौरान वहां काफी गहमागहमी का माहौल बना रहा. युवक की खून से लथपथ लाश के समीप ही युवक की साइकल भी थी. मृतक की अब तक पहचान नही हो सकी है. मृतक ट्रक के पहियों के बीच कैसे आया ये भी बड़ा सवाल है. इस घटना के कई पहलुओं को लेकर रतनपुर पुलिस जांच में जुटी है।