धरना प्रदर्शन में शामिल होने पूर्व मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप पहुचे मर्दापाल।
कांग्रेस की भूपेष सरकार पर जमकर बरसे केदार कष्यप कहा करोडो रूपये के चावल को इस सरकार ने गोलमाल कर दिया हैं।
कोंडागांव न्यूज़ धमाका //// प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ कोंडागांव जिले के मर्दापाल ,गोलावंड, सोनाबाल एवम बोटी कनेरा के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में पूर्व मंत्री केदार कश्यप सम्मिलित हुये। इस दौरान ग्रामीणों ने केदार कश्यप का आत्मीय स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर नारेबाजी की। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ कोंडागांव जिले के मर्दापाल गोलावंड, सोनाबाल एवम बोटी कनेरा के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में केदार कश्यप सामिल हुये। उनके साथ भेलकु कोर्राम, दिनेश चैरडिया, रामकुमार कोराम, राम चंद, आसमन, रेशमा दीवान, जयन्ती आदि उपस्थित रहे । पूर्व मंत्री केदार कष्यप ने कहा कि गरीबों के हिस्से की 15 सौ करोड़ का चावल डकार गई है भुपेश सरकार। केन्द्र ने दिया था मई से नवम्बर तक के लिये प्रति व्यक्ति प्रति महीने 5 माह निशुल्क चावल पर गरीबों को बाटने के बजाए कर दिया गोलमाल। गरीबों के न्याय के लिये 11 व 12 अक्टूबर को विधानसभा मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ताकि कांग्रेस की ये भ्रष्ट सरकार गरीबों को पूरा चावल दे या उसकी राषि प्रदान करे ।