
भोपाल न्यूज़ धमाका /// शहर के एमपी नगर थाना क्षेत्र स्थित रचना नगर रेलवे ट्रैक पर गुरुवार रात करीब साढ़े 11 बजे 12वीं के छात्र की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस को मृतक की जेब से लेकिन केंद्रीय विद्यालय का प्रवेश पत्र जरूर मिला था, जिससे उसकी शिनाख्त हुई। उसका शुक्रवार को सीबीएससी टर्म-1 इंग्लिश का पेपर था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मरने से पहले छात्र ने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज अपलोड किया था, जिसमें उसने सुसाइड करने की बात लिखी थी। पुलिस ने छात्र का शव पीएम के लिए भेज दिया है।
एएसआई रमाशंकर खरे ने बताया कि रचना नगर रेलवे ट्रैक से गुरुवार देर रात एक नाबालिग की लाश बरामद की थी। उसके पास से पुलिस को एक प्रवेश पत्र मिला था। पुलिस ने प्रवेश पत्र बरामद कर लाश पीएम के लिए मर्चूरी भेज दी। पुलिस ने घटना की जानकारी इंटरनेट मीडिया पर साझा करते हुए आसपास के थानों में भी भेजी थी। इस दौरान देर रात मृतक के पिता रमेश भौले ने पुलिस से संपर्क किया। फोटो देखकर उन्होंने मृतक की पहचान अपने बेटे प्रणव भोले (17) मकान नंबर- 501 ए ब्लॉक दी बिलर अपार्टमेंट के रूप में की। उन्होंने पुलिस को बताया कि प्रणव की ट्यूशन शाम छह बजे से नौ बजे तक रहती है। गुरुवार शाम वह ट्यूशन जाने का कहकर घर से निकला था। इसके बाद नागपुर में रहने वाले प्रणव के चचेरे भाई ने उन्हें बताया कि प्रणव ने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज अपलोड किया है, जिसमें उसने सुसाइड करने की बात लिखी है।
भोपाल स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर नजर आया था– परिजन ने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम में मैसेज करने के बाद प्रणव ने मोबाइल बंद कर लिया था। उसे लगातार कॉल किया जा रहा था, लेकिन मोबाइल बंद ही था। उसकी तलाश करते हुए वे भोपाल स्टेशन पर पहुंचे। इस दौरान पता चला कि वह आखिरी बार प्लेटफार्म नंबर दो पर देखा गया था। प्रणव एमपी नगर कैसे पहुंचा और उसने आत्महत्या क्यों कर ली, इसकी जांच की जा रही है।