उत्तर प्रदेश न्यूज़ धमाका /// बिजनौर सड़क की लागत लगभग सवा करोड़ रुपए बताई जा रही है. यह 3 किलोमीटर लंबी सड़क है. इस सड़क के उद्घाटन के लिए गुरुवार को स्थानीय भाजपा विधायक सूची मौसम चौधरी पहुंची थी. जहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में सड़क के उद्घाटन के लिए नारियल सड़क पर मारा तो नारियल नहीं फूटा. विधायक महोदया ने नारियल जरूरत से ज्यादा पक्का समझकर उसे फोड़ने का एक और प्रयास किया नारियल इस बार भी नहीं फूटा अलबत्ता नारियल फोड़ने के इस प्रयास में सड़क जरूर टूट गई. तमाम मजमें के सामने सड़क निर्माण की खुलेआम कलई खुलते देख विधायक नाराज होकर वहीं धरने पर बैठ गई. बीजेपी विधायक सूची मौसम चौधरी के द्वारा इस घटना के बाद प्रशासन से जांच कराने के लिए कहा गया.
उत्तर प्रदेश के बिजनौर से जो खबर सामने आई है वह बेहद ही हैरान करने वाली है. हंसी के साथ दुख देने वाली खबर के अनुसार बिजनौर के सिंचाई विभाग ने हल्दौर के पास किशनपुर चौराहे के पास से होकर जाने वाली एक नहर की पटरी पर सड़क बनवाई थी
उन्होंने कहा कि सड़क के सैंपल लो ताकि उसकी गुणवत्ता की जांच कराई जा सके. अब जो सड़क नारियल फोड़ने के चक्कर में खुद ही फूट गई हो, उस सड़क की किस मर्मद की जांच होगी, यह समझ से परे है. लेकिन इस घटना के बाद लोग विकास के पगले होने की बात करते हुए इसे चुटकुले के तौर पर प्रयोग जरूर करने लगे हैं. शुभारंभ के लिए पटका नारियल तो टूट गई सवा करोड़ की सड़क बिजनौर के सिंचाई विभाग ने हल्दौर के पास किशनपुर चौराहे के पास सवा करोड़ की लागत से एक सड़क बनवाई थी.