
अंबिकापुर,न्यूज़ धमाका :- भारतरत्न बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती पर सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव ने पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट के सभागार में श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके सन्मार्ग पर चलने तथा सुविचारो अमल करने नव आरक्षकों को प्रेरित किया।बाबा साहेब अंबेडकर ने मंत्र दिया कि ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो’।शिक्षा ही हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों का भान कराती है, जब हमें अपने कर्तव्य का भान होता है, हम अपनी उपेक्षा के विरुद्ध सोचते हैं, यही विचार हमें संघर्ष की प्रेरणा देती है और संघर्ष संगठित होकर ही किया जाता है।
पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट में डा भीम राव अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय कुमार यादव ने पीटीएस मैनपाट में उपस्थित सभी नव जवानों को अपने संबोधन में बाबा साहब के उपदेशों पर चलने तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों को अमल करने के साथ उनके विचारों का अनुकरण करने, जाति-पाती के भेदभाव से ऊपर सबको साथ रहने का संदेश दिया।
बाबा साहेब के कार्यों को स्मरण करते हुए आइजी यादव ने कहा देश सदियों तक एकता और अखंडता के सूत्र में बंधा रहे ऐसा संविधान बाबा साहब ने देश को दिया है।उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने दलित, शोषित और वंचितों के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। वे जन्म से लेकर मृत्युपर्यंत दलितों के उद्धार में लगे रहे। उन्होंने सामाजिक दंश झेलने के बावजूद भी उच्च शिक्षा प्राप्त की और समाज की सेवा और उत्थान में जुड़ गए।
बाबा साहेब द्वारा दिया गया संविधान जिसने शिक्षा, समानता और नौकरी का अधिकार दिया है।बाबा साहेब ने शिक्षा को सबसे ज्यादा महत्व दिया। इस अवसर पर आइजी अजय यादव ने पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मैनपाट में अंबेडकर उद्यान का लोकार्पण भी किया।इस दौरान पीटीएस.मैनपाट के पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे, अंबिकापुर जेल अधीक्षक राजेन्द्र गायकवाड़ एवं पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट के समस्त पुलिस अधिकारी,कर्मचारी एवं नव आरक्षक उपस्थित रहे।