नई दिल्ली न्यूज़ एएसआई पर एक सब इंस्पेक्टर से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप हैमालवीय नगर थाने के एक एएसआई को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है एएसआई ने जिस सब इंस्पेक्टर से रिश्वत की राशि ली है, वह एक रेप के मामले में आरोपी है. उस पर एक महिला कांस्टेबल ने रेप का आरोप लगाया था और मामला फिलहाल न्यायालय में है. साथ ही इस मामले में एक महिला जांच अधिकारी को भी गिरफ्तार किया गया है आरोपी एएसआई का नाम लेखराम है. उसने सब इंस्पेक्टर मनोज से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी
जिसकी शिकायत के बाद सीबीआई ने आरोपी लेखराम को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया हैमनोज के खिलाफ एक महिला कांस्टेबल ने रेप का केस दर्ज कराया था. उस मामले में मनोज की कोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज हो चुकी है. मनोज भी पहले दक्षिण जिले में ही तैनात था. इस मामले में केस की जांच अधिकारी एक महिला सब इंस्पेक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इस मामले में अब महिला अधिकारी की भूमिका की भी जांच की जा रही है