नई दिल्ली,न्यूज़ धमाका :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधान सभा के चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत का श्रेय प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को दिया है। संसदीय दल की बैठक के बाद जानकारी देते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि बैठक में गुजरात की जीत को लेकर पार्टी के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया और बधाई दी।
जोशी ने आगे बताया कि अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधान सभा के चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत का श्रेय प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को दिया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में गुजरात की जीत का श्रेय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी देते हुए कहा कि संगठन के बल पर पार्टी लगातार सातवीं बार जीती है।
बैठक के बारे में बताते हुए प्रल्हाद जोशी ने कहा कि बैठक में देश की अर्थव्यवस्था, वैश्विक परिप्रेक्ष्य में भारत की तेज गति से बढ़ रही अर्थव्यवस्था और दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले में भारत में मुद्रास्फीति की कम दर को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसदों के सामने एक प्रेजेंटेशन भी दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत में मुद्रास्फीति की दर बहुत कम 5.8 फसदी है।
भारत को मिली जी-20 की अध्यक्षता का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे जुड़ा कार्यक्रम प्रधानमंत्री, सरकार या भाजपा का कार्यक्रम नहीं है और सभी सांसदों को बढ़-चढ़कर इससे जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होना चाहिए। इसे भारत के लोगों का कार्यक्रम बनना चाहिए।