ग्रामीणों दंतेश्वरी माई के प्रति आस्था रखते हुए रथ का निर्माण करते हैं
जगदलपुर न्यूज़ फूल रथ की दूसरी परिक्रमा शनिवार को पूरी हुई।प्रसिद्ध बस्तर दशहरा का प्रमुख आकर्षण फूल रथ फूलों से सजे चार चक्के के इस रथ को लेकर जगदलपुर और तोकापाल ब्लॉक के 200 से अधिक ग्रामीणों ने खींचकर रथ परिक्रमा पूरी। परिक्रमा शुरू होने से पहले शाम को महिला जवानों ने हर्ष फायर कर सलामी दी। इस दौरान रथ को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। चार चक्के वाले इस फूलरथ को निर्माण बेड़ा और झाड़उमरगांव के 80 ग्रामीणों ने बनाया है। इन ग्रामीणों ने इस रथ को 17 दिनों में पूरा किया। इस रथ का निर्माण सालों से चली आ रही परंपरा के अनुसार ग्रामीणों ने पारंपरिक औजारों के साथ किया।