नई दिल्ली न्यूज़ रविवार को वाराणसी में किसान न्याय रैली को संबोधित करेंगी. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में कांग्रेस की न्याय रैली ऐसे वक्त हो रही है, जब लखीमपुर खीरी कांड का मुद्दा सुर्खियों में है. माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी किसान न्याय रैली में किसानों से जुड़े मुद्दे पर यूपी औऱ केंद्र की सरकार को घेरेंगी. साथ ही लखीमपुर खीरी मामले को लेकर भी किसानों से जुड़ी समस्याओं पर अपनी बात रखेंगी प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी कांड के बाद सबसे पहले वहां जाने वाली नेताओं में थीं. हालांकि उन्हें लखीमपुर खीरी के पहले ही सीतापुर जिले के हरगांव में गिरफ्तार कर लिया गया था. प्रियंका गांधी वहां करीब दो दिन हिरासत में रही थीं. बाद में प्रियंका औऱ अहुल गाँधी लखीमपुर खीरी में पीड़ित किसान परिवारों से मुलाकात की थी
वाराणसी के रोहनिया के जगतपुर डिग्री कॉलेज के मैदान में प्रियंका गांधी किसान न्याय रैली के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं. बड़े-बड़े होर्डिंग प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के लगाए गए हैं. कोशिश की जा रही है कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को पूरी तरीके से मजबूत किया जाए ताकि जनता का साथ कांग्रेस को मिल सके.