
न्यूज़ धमाका :-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 मार्च रविवार को अपने रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में पिछले हफ्ते हासिल किए गए 30 लाख करोड़ के एक्सपोर्ट लक्ष्य का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, सुनने में यह खबर बिजनेस की लगती है, लेकिन वास्तव में इसका संबंध हर भारतीय से है। भारत की यह ऐतिहासिक उपलब्धि बताती है कि दुनिया में भारत के उत्पादों की मांग बढ़ रही है।
यह हमारे किसानों, कारिगरों, इंजीनियरों, उद्यमियों एमएसएमई सेक्टर की मेहनत का फल है। यह भारत का सामर्थ्य है कि हमारे लोकल उत्पाद आज दुनिया के हर हिस्से में मिल रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, एक समय में भारत से export का आंकड़ा कभी 100 बिलियन, कभी डेढ़-सौ बिलियन, कभी 200 सौ बिलियन तक हुआ करता था, अब आज, भारत 400 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है।
अब छोटे से छोटा दुकानदार भी GeM Portal पर सरकार को अपना सामान बेच सकता है- यही तो नया भारत है। ये न केवल बड़े सपने देखता है, बल्कि उस लक्ष्य तक पहुंचने का साहस भी दिखाता है| इसी साहस के दम पर हम सभी भारतीय मिलकर आत्मनिर्भर भारत का सपना भी जरुर पूरा करेंगे।
पिछले एक साल में GeM portal के जरिए, सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की चीजें खरीदी हैं। देश के कोने-कोने से करीब-करीब सवा-लाख लघु उद्यमियों, छोटे दुकानदारों ने अपना सामान सरकार को सीधे बेचा है।
Ayush Industry का बाजार भी लगातार बड़ा हो रहा है। छह साल पहले आयुर्वेद से जुड़ी दवाइयों का बाजार 22 हजार करोड़ रुपये के आसपास का था। आज Ayush Manufacturing Industry एक लाख चालीस हजार करोड़ रुपये के आसपास पहुंच रही है।