
न्यूज़ धमाका :-उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए 59 सीटों और पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर आज मतदान शुरू हो गए । दोनों ही राज्यों में बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। पंजाब में सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हो गई है , जो शाम छह बजे तक चलेगी। वहीं उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गए है जो शाम छह बजे तक होगा। मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लोगों की लंबी कतारे देखने को मिल रही है। बता दें कि विधानसभा चुनावों की मतगणना 10 मार्च को होगी। अखिलेश यादव तीसरे चरण के चुनाव में करहल सीट से उम्मीदवार हैं। मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे अखिलेश यादव के खिलाफ बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को चुनाव मैदान में उतारा है।
यूपी में तीसरे चरण में इन जिलों में मतदान:-यूपी में तीसरे चरण के अंदर 16 जिलों के अंदर मतदान है । जिन ज़िलों में वोटिंग हो रही है उनमें हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, मैनपुरी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरय्या, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा शामिल है। इन जिलों की 59 सीटों पर कुल 627 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। प्रमुख मुकाबला भाजपा, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के बीच है। इस बार 135 यानी 22% उम्मीदवार दागियों की श्रेणी में आते हैं। इन पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
बीजेपी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 59 में से 49 सीटों पर जीत दर्ज की थी और एसपी के खाते में महज़ 9 सीटें आई थीं. कांग्रेस को एक सीट मिली थी और बीएसपी को एक भी नहीं. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि उत्तर प्रदेश की जीत ही 2024 में आम चुनाव की राह तय करेगा। बता दें कि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।
पंजाब में बहुकोणीय मुकाबला
पंजाब की 117 विधानसभा सीटों से 1304 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। 2.14 करोड से अधिक मतदाता इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। राज्य में 93 महिलाओं सहित कुल 1,304 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव में प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे भगवंत मान, पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, प्रकाश सिंह बादल और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल शामिल हैं।
बता दें कि पंजाब विधानसभा 2017 के चुनाव में कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत मिली थी। मुख्य विपक्षी के रूप में 20 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी उभरी थी और एसएडी-बीजेपी गठबंधन को महज़ 18 सीटों पर जीत मिली थी। बाक़ी बची दो सीटों पर लोक इंसाफ़ पार्टी को जीत मिली थी। लेकिन इस बार हो रहे चुनाव में ये समीकरण जरूर बिगड़ सकता है।