टेक्नोलॉजी

Google ने लंबे इंतजार के बाद आज ग्लोबल मार्केट में Pixel 6 और Pixel 6 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है

Google Pixel 6, Pixel 6 Pro स्मार्टफोन को कंपनी के कस्टम बिल्ट Tensor चिपसेट पर पेश किया गया है

सबसे खास बात है कि दोनों ही स्मार्टफोन (Google Pixel 6 Pro Price) को कंपनी के system-on-chip पर पेश किया गया है जिसका नाम Tensor है. कंपनी (Pixel Smartphone) का दावा है कि Tensor चिपसेट में यूजर्स को artificial intelligence (AI) और machine learning परफॉर्मेंस का एक्सपीरियंस मिलेगा. Pixel 6 और Pixel 6 Pro को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है. Pixel 6 की शुरुआती कीमत $599 यानि करीब 45,000 रुपये है. जबकि Pixel 6 Pro को बाजार में $899 यानि लगभग 67,500 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. Pixel 6 स्मार्टफोन Kinda Coral, Sorta Seafoam और Stormy Black कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. (Pixel 6 Price in India) इसके अलावा Google Tensor चिपसेट कैमरा क्वालिटी को भी बेहतर करता है और पिछले डिवाइस की तुलना में 150 प्रतिशत तक का प्रकाश कैप्चर (Google Pixel 6 Pro in India) कर सकता है. आइए जानते हैं Pixel 6 और Pixel 6 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल से.वहीं Pixel 6 Pro को Cloudy White, Sorta Sunny और Stormy Black शेड्स में खरीदा जा सकता है. दोनों ही स्मार्टफोन यूएस में 28 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे और लॉन्च के साथ ही इनकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. हालांकि, कंपनी ने अभी भारत व अन्य देशों में इसके लॉन्च व उपलब्धता को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!