प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी 20 अक्टूबर को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति समेत तमाम मेहमानों का स्वागत पूर्वांचल के मशहूर ”काला नमक” चावल से बने ”बुद्ध प्रसाद” से किया जाएगा. कुशीनगर एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध तीर्थस्थल है, जहां भगवान गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण हुआ था. कुशीनगर बौद्ध सर्किट का केंद्र बिंदु है. इस सर्किट में लुंबिनी, सारनाथ और गया भी शामिल हैं.
नई दिल्ली न्यूज़ धमाका /// प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया कुशीनगर हवाई अड्डे की अनुमानित लागत 260 करोड़ रुपये है. यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय तीर्थयात्रियों को भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल पर जाने की सुविधा देगा और दुनिया भर के बौद्ध तीर्थस्थलों को जोड़ने की कोशिश है. इस हवाई अड्डे उत्तर प्रदेश और बिहार के आस-पास के जिलों को भी लाभ होगा. साथ ही क्षेत्र में निवेश और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी बौद्ध भिक्षुओं को श्रीलंका से लेकर अंतरराष्ट्रीय विमान कुशीनगर की धरती पर उतर चुका है. पीएम मोदी यहां श्रीलंका से आए प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करेंगे. यहां से पीएम भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल पहुंचेंगे और बौद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे. दोपहर करीब एक बजे पीएम जनसभा स्थल जाकर राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे. साथ ही कुशीनगर की अलग-अलग विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. करीब पौने तीन बजे पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. इस हवाई अड्डे से दुनिया भर के बौद्धों को भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल की यात्रा करने की सुविधा मिल सकेगी