
राजनांदगांव न्यूज़ धमाका /// जिले के गतापार कला में कल साप्ताहिक बाज़ार में बच्चों ने दुकान से गुपचुप और भेल खाया था, जिसके बाद इन बच्चों को सुबह से उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हो गई. बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन तबीयत ठीक नहीं हुई.में फूड पॉइजनिंग की वजह से 71 बच्चे बीमार हो गए हैं. सभी बच्चों को इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिसमें से 47 बच्चे 17 साल तक के हैं राजनांदगांव कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा आधी रात को भी अस्पताल में डटे हुए हैं. पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. परिजनों से भी लगातार बातचीत कर रहे हैं. , अभी सभी की स्थिति ठीक है कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं. उनकी मामले की जैसे ही जानकारी मिली, वे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. जहां एक-एक बच्चे से मिलकर जानकारी ले रहे हैं. डॉक्टर्स को भी निर्देश दे रहे हैं.