
मनोरंजन,न्यूज़ धमाका :- साउथ से लेकर भोजपुरी तक में अपना जलवा दिखा चुकीं एक्ट्रेस राय लक्ष्मी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द लेजेंड’ की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. इसी बीच अब उनका लेटेस्ट फोटोशूट भी सामने आया है, जिसमें उन्हें गाउन में स्टाइलिश देखा जा सकता है.
भोजपुरी में पवन सिंह के साथ म्यूजिक वीडियो ‘करंट’ में अपना जलवा दिखा चुकीं एक्ट्रेस राय लक्ष्मी ने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है, जिसमें उन्हें फिश स्टाइल गाउन में देखा जा सकता है, जिसे देखकर फैंस की तो निगाहें ही थम गई हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आए फोटोशूट में राय लक्ष्मी के लुक की बात की जाए तो इसमें उन्हें काफी दुबला-पतला देखा जा सकता है. साथ ही उन्होंने मेहंदी कलर के गाउन में अपने लुक कंप्लीट करने के लिए बालों को खुला छोड़ा है साथ ही आंखों में काजल लगाया हुआ है. इसके साथ ही एक्ट्रेस को सिंपल मेकअप और लाइट लिपस्टिक में बेहद ही खूबसूरत और क्यूट देखा जा सकता है. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
राय लक्ष्मी ने फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘कैरक्टर, इंटेलिजेंस, स्ट्रेंथ, स्टाइल. ये ही ब्यूटी है’. लोग तो इसमें उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. लोग उनकी फोटोज को फायर बता रहे हैं. यहां तक कि एक ने उनके लुक को ‘सेक्सी डॉलफिन’ बता दिया है.
राय लक्ष्मी की तस्वीरों को 23 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. जहां फैंस उनके लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं कुछ अलग कमेंट्स भी देखने के लिए मिले हैं, जिसमें एक यूजर ने उनके दुबले-पतले शरीर को देखकर लिखा, ‘दीदी ये क्या कर लिया तुमने खुद को…’कंचना’ में इतना अच्छी दिखी थी… सूख के कांटा हो गई हो अब’.