अभिनेता ने रायपुर दौरे को लेकर कहा कि वे रायपुर से बहुत अच्छी यादों को साथ लेकर जाते हैं.
रायपुर न्यूज़ धमाका । राजधानी रायपुर पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी ने छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका से खास चर्चा की. उन्हें रायपुर का प्यार बार-बार खींच लाता है. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही रायपुर आकर कुछ करेंगे. . हमेशा एक सकारात्मक नजरिए से जिंदगी को देखा है. कभी नकारात्मक सोच नहीं रखी. करियर में काफी चढ़ाव उतार का सामना भी किया, लेकिन इससे उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ सीखा भी. आफताब शिवदासानी ने बॉलीवुड में अपने सफर को लेकर कहा कि इस दौरान काफी सारी चीजें सीखी. जिस वजह से कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा. उम्मीद है कि इस सीजन को भी दर्शक उतना ही प्यार देंगे. जितना पहले सीजन को दिया था. अभिनेता आफताब शिवदासानी ने अपनी वेब सीरीज को लेकर कहा कि स्पेशल ओप्स सीजन 1.5 आ रही है, जो 12 नवंबर को डिजनी हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. उसमें उन्होंने काफी मेहनत की है. कोरोना की दूसरी लहर की वजह से शूटिंग रुक गई थी. उन्होंने कहा कि सभी लोग इस दौर से गुजरे हैं. सबसे महत्वपूर्ण चीज है कि आप अपने आप को पॉजिटिव रखिए . अभिनेता आफताब शिवदासानी ने कहा कि जो होना है वो होकर ही रहेगा. कोरोना के दौर को लेकर अभिनेता ने अपना अनुभव शेयर किया. . ऐसे तरकीबे सोचिए जिससे आप खुद को फिट रख सके. अपनी डाइट और सेहत पर ध्यान दें, यही सबसे बड़ी चीज है.