
ग्वालियर न्यूज़ धमाका /// भितरवार से 17 साल के एक किशोर के अपहरण कर . अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से 5 लाख रुपये फिरौती की मांग की है। किशोर के अपहरण की खबर से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।पुष्पेन्द्र रावत मंगलवार से लापता है। किशोर के अपहरण के पश्चात अपहरणकर्ताओं ने उसके पिता को फोन कर 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है। मामले में पिता ने पुलिस के पास शिकायत की है। पुलिस ने अपहरित किशोर की पतासाजी में जुट गई है।