जशपुर एसपी विजय अग्रवाल – गांव की महिलाओं के साथ स्व सहायता समूह के नाम पर ठगी की गई है. जिसके बाद महिलाओं ने आवेदन देकर शिकायत की है. मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी
जशपुर न्यूज़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सपना दिखाकर उनके स्व सहायता समूहों को लोन दिलाया और फिर उनके पैसे लेकर महिला गायब हो गई. अब बैंकों ने जब महिलाओं से लोन के पैसों के लिए नोटिस दिया तब महिलाओं को ठगे जाने का अहसास हुआ और अब सैकड़ो महिलाएं पुलिस से गुहार लगा रही हैं जशपुर जिले के लोखंडी गांव का है. गांव कि शातिर महिला सुमित्रा नायक ने जशपुर और मनोरा विकासखण्ड के दर्जनों स्व सहायता समूह की सैकड़ो महिलाओं से लगभग 2 करोड़ से ज्यादा के रकम की ठगी की है। महिला ने पहले गांव-गांव जाकर सक्रिय महिलाओं का पता लगाया और सैकड़ों महिलाओं को सूअर पालन, बकरी पालन, दोना-पत्तल निर्माण, कढ़ाई-बुनाई समेत अन्य रोजगार शुरू कराकर अत्मनिर्भर बनाने का सपना दिखाया और बैंक ले जाकर उनका लोन स्वीकृत कराया. जिस महिला का जितना लोन स्वीकृत हुआ. उसके लोन का पूरे रूपए महिला ने रख लिए. और कह दिया कि वह उनके लिए इन्ही पैसों से सिलाई मशीन दोना पत्तल बनाने की मशीन जैसे कई सारे पैसे कमाने के संसाधन जुटाकर उनको आत्मनिर्भर बनाएगी और लोन की किश्त भी वही जमा करेगी उसके बाद काफी दिनों तक महिला इन महिलाओं से नहीं मिली और बैंकों से लोन के पैसों की किश्त के लिए महिलाओं के पास नोटिस आने लगे. स्व सहायता समूह की महिलाओं ने जब आरोपी महिला को फोन किया तो उसका फोन बंद आया और महिला घर से सारा सामान लेकर घर से पूरे परिवार के साथ गायब हो गई। पीड़ित महिलाओं ने एसपी से मिलकर उनके पैसे वापस दिलवाने की मांग की है